पुलवामा में आतंकी हमले के बाद अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं क्रिकेटर, नेता, कॉमेडियन एवं पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू. सिद्धू ने कल ट्वीट कर कहा कि -लोहा लोहे को काटता है. आग आग को काटती है, सांप जब डंक मारता है तो उसका एंटीडॉट विष ही है, आतंकियों का विनाश अनिवार्य है.
उन्होंने कहा भारतीय वायु सेना की जय हो. जय हिंद, जय हिंद की सेना. दरअसल पुलवामा आतंकी हमले के बाद सिद्धू ने कहा था कि कुछ लोगों की हरकत के लिए पूरे पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.

उनके इस बयान को लेकर विपक्षी दल के नेताओं ने निशाना साधा और यहां तक कि कांग्रेस ने आधिकारिक रूप से कहा की सिद्धू को देश की भावना के अनुरूप बयान देना चाहिए और उसके बाद लोगों ने भी आक्रोशित होकर उन्हें द कपिल शर्मा शो के जज की कुर्सी से हटवा दिया.

Post a Comment