टेलीकॉम की दुनिया में जब से जिओ आया है, तब से रिलायंस जियो ने बेहद धमाका मचा दिया है, 4G लाने का श्रेय जिओ को है. ग्राहकों को बहुत कम दर में नेट एवं कॉल फ्री, रोमिंग जैसी सुविधा उपलब्ध करवाने का श्रेय जियो को है. पहले एक एवं बाद में 1 पॉइंट 5 जीबी प्रतिदिन डाटा देने का श्रेय जिओ का है.
लेकिन यह रिचार्ज लगभग 400 का है. जो करीब- करीब 3 महीने के लिए मिलता है. कई लोगों को यह भी बहुत महंगा लगता है. हालाँकि वह बात अलग है की 1GB डाटा भी बहुत सारे ग्राहकों का प्रतिदिन खत्म नहीं होता है.
लेकिन जिओ ने एक नई शुरुआत की है. ग्राहकों को कैशबैक से भरपूर ऑफर उपलब्ध करवाने के लिए 399 वाले रिचार्ज पर कैशबैक ऑफर पेश किया है. जिसके माध्यम से इसे केवल 99 रूपये में पा सकते हैं.
जिओ ने 2017 में नए साल के मौके पर पूरे 3 महीने के लिए अनलिमिटेड कॉल और इंटरनेट का लाभ दिलाया था. इस बार फिर से जियो ने नए साल के मौके पर 99 में 84 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट डाटा का ऑफर पेश किया है.
इस ऑफर का लाभ जिओ के कैशबैक ऑफर के माध्यम से उठा सकते हैं. जियो कैशबैक ऑफर के तहत 300 रूपये कैसबैक हो जायेगा.
Post a Comment