पुलवामा अटैक के ठीक 12 दिन बाद कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकी कैंप पर वायु सेना के विमानों द्वारा एयर स्ट्राइक पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि भारतीय सेना के जांबाज जवानों ने पुलवामा हमले में सीआरपीएफ जवानों की शहादत का बदला लिया है.
credit: third party image reference
इन सभी जवानों को सलाम है. अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादियों की ओर से किए गए हमले से पूरा देश आक्रोश में था. देश के लोग भी यह कह रहे थे कि इसका बदला लेना चाहिए सरकार को और हम अंदर ही अंदर रणनीति बना रहे थे.
credit: third party image reference
इसके लिए भारतीय सेना के जांबाज जवानों को उनकी बहादुरी और वीरता के लिए उन्हें बधाई देती हूं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह नया भारत है. भारतीय सेना की कार्रवाई नए भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्प को प्रकट करती है और हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में जो वादा किया था, वह देश को किसी भी सूरत में झुकने नहीं देंगे. वह दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्प धीरे धीरे पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है.
credit: third party image reference
Post a Comment