भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का कहना है कि वह अपने देश के लिए क्रिकेट की गेंद को छोड़कर ग्रेड उठाने के लिए तैयार है. शमी ने पुलवामा आतंकवादी शहीद हुए सीआरपीएफ के परिवारों की मदद के लिए 500000 रूपये देने की घोषणा की है.

शमी ने कहा भारत के लिए गेंद छोड़कर ग्रेनेड उठाने के लिए भी तैयार हैं. जब हम देश के लिए क्रिकेट खेल रहे होते हैं तो जवान बोर्डर पर देश की रक्षा करते हैं. संकट के समय हम जवानों के परिजनों के साथ खड़े हैं और हमेशा रहेंगे.

उधर भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का कहना है कि भारत को पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद आगामी विश्व कप में पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए.

हरभजन सिंह ने न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि भारत को विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए. भारतीय टीम इतनी मजबूत है कि पाकिस्तान से खेले बिना भी विश्व कप में जीत सकती है.
हरभजन सिंह ने कहा यह कठिन समय है. जवानों पर हमला हुआ है. बहुत ही गलत है. सरकार इसके खिलाफ जरूर कुछ कड़ी कार्रवाई करेगी. क्रिकेट का सवाल है तो मुझे नहीं लगता कि हमें उनके साथ कोई संबंध रखना चाहिए.
Post a Comment