जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के 42 जवानों पर आतंकियों ने हमला कर दिया. जिसके बाद पूरा देश सदमे में आ गया. सोशल मीडिया से लेकर कि प्रिंट मीडिया तक अन्य तरीकों से लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
शहीद हुए सैनिकों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं. हर व्यक्ति उनकी मदद करना चाहता है और यही इच्छा जाहिर कर रहा है की देश के शहीदों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए.

इस मौके पर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर इस आतंकी हमले को लेकर हर कोई अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है. हमले से देश के 40 जवान से भी ज्यादा शहीद हो गए. निश्चित रूप से यह बड़ी दुखद घटना है.
इसी दौरान सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक ट्रेडीशनल तस्वीर शेयर की. लोगों ने उनकी आलोचना की, कि ऐसे मौके पर आपको पुलवामा से रिलेटेड तस्वीरें शेयर करनी चाहिए.
सानिया मिर्जा ने पर जवाब देते हुए लिखा यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जो सोचते हैं कि मशहूर हस्तियों के रूप में हमें किसी हमले की निंदा इंस्टाग्राम या सोशल मिडिया पर करनी चाहिए. ऐसा करके वे अपने आप को साबित करते हैं की हम देश भक्त हैं. जबकि सोशल मीडिया पर निंदा करना देश भक्ति नहीं है.
Post a Comment