जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले से पूरा देश सदमे में है. आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए. इस हमले में अनेक जवान घायल भी हुए हैं. यह आतंकवाद का बड़ा हमला है. जिसकी वजह से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है.

सभी लोग इस हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं. आम आदमी से लेकर के अभिनेता, नेता तक. बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि पुलवामा में हमारे सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकवादी हमले के बारे में पढ़कर में बहुत स्तब्ध हूं.
यह एक बहुत बड़ी दुखद खबर है. मैं जवानों के परिवारों के साथ खड़ा हूं और मेरी संवेदना उन सब के साथ में है जिन्होंने अपनों को खोया है. हमारे देश के लिए अपनी जान दे दी. इस तरह की घटनाएं करने वाले लोग इंसानों के नाम पर काला धब्बा है.
आमिर खान के अलावा भी फिल्म जगत से जुड़ी हुई अनेक हस्तियों ने अपनी संवेदना प्रकट की है, पुलवामा आतंकी हमले में घायल हुए सैनिकों के प्रति एवं शहीद हुए सैनिकों के प्रति.
Post a Comment