सामान्यतः एआरएसएस को मुस्लिम विरोधी और कट्टर हिंदूवादी संगठन माना जाता है. किंतु पूर्णत ऐसा नहीं है. उसकी विचारधारा में बहुत कुछ बदलाव है. क्योंकि सिर्फ ऐसा ही कह देना एक तरह से जल्दबाजी होगी इस संगठन कि निर्णय के बारे में. जिसको पहचाना जाता है वैसा ही यह संगठन नहीं है बल्कि इसमें बदलाव हो रहा है.
यह सब कहना हमारा नहीं है बल्कि सोशल मीडिया पर यह अलग-अलग स्टेटमेंट चल रहे हैं लोगों के द्वारा. दरअसल हुआ यह कि आर आर एस के एक कट्टर हिंदू नेता की भतीजी ने कुछ दिवस पहले ही एक मुस्लिम युवक से धूमधाम से शादी कर ली है और जैसी ही सोशल मीडिया पर इस बात की खबर लगी तो सोशल मीडिया पर लोगों ने आग उगलना शुरू कर दिया.
दरअसल हम बात कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामलाल की भतीजी श्रेया गुप्ता की. श्रेया गुप्ता की शादी गोरखपुर निवासी फैजान करीम के साथ हुई है और जैसे ही सोशल मीडिया पर इस खबर का पता लगा लोगों ने इस शादी पर सवाल उठाना शुरू कर दिए.
credit: third party image reference
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तंज कसते हुए कहा है की यह लव जिहाद है. इस शादी के अंदर बड़े नेता और यूपी के राज्यपाल राम नाईक, मंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ दिनेश शर्मा, मुख्तार अब्बास नकवी आदि अनेक भाजपा के वरिष्ठ मंत्री, नेता, पदाधिकारी पहुंचे थे. यह शादी पूर्णत हिंदू रीति रिवाज से लखनऊ के होटल ताज में हुई है.
Post a Comment