जैसा कि कहा जाता है औरत के मन में बात छुपी या नहीं रह अक्ती है या फिर यह कहा जाए कि उसके मन में बात पचती नहीं है. कुछ ना कुछ बात तुरंत बता देती है. हालांकि दूसरी तरफ यह भी कहा जाता है की औरत के मन में कई बार रहस्य छुपा भी रह सकता है.
लेकिन फिर भी आज हम आपको बताते हैं कि एक शादीशुदा महिला कुछ बातें ऐसी होती हैं जो अपने पति को बिल्कुल बताना पसंद नहीं करती.
अक्सर महिलाएं अपने पति को यह कभी भी नहीं बताती है की उन खास पलों में उन्हें कैसा अनुभव हुआ. अगर कोई पुरुष जिद करके उनसे पूछता भी है तो वह सच नहीं बताती है, इधर उधर टाल देती है. या झूठ बोलती है.
कोई भी पत्नी अपने पति को पहले प्यार के बारे में नहीं बताती है. यहां तक कि वह अपने पहले प्यार को भूलती भी नहीं है. इसकी तुलना में पुरुष जरूर भूल सकता है और बता सकता है. लेकिन महिला अपने पहले प्यार के बारे में नहीं बताती. क्योंकि वह मन की मन में सबसे बड़ा सॉफ्ट कॉर्नर उसके प्रति रखती है.
कई बार पति पत्नी का आपस में झगड़ा हो जाता है. तो उसे खत्म करने के लिए, बात खत्म करने के लिए पत्नी अपनी गलती न होने पर भी अपनी गलती मान लेती है. लेकिन वह मन ही मन में इस बात को जाहिर करती है. लेकिन प्रत्यक्ष में नहीं.
छोटी बीमारी को लेकर कभी भी अपने पति को जल्दी से नहीं बताती है. अक्सर उनसे छुपाती है.
Post a Comment