14 फरवरी को जहां एक और पूरी दुनिया मोहब्बत का जश्न मना रही थी, वहीं दूसरी और नफरत के सौदागरों ने कायराना हमला करके हमारे सीआरपीएफ के जवानों को मौत के घाट उतार दिया.
इस आतंकी हमले से पूरा देश सदमे में आ गया. सभी लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की है. लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. सोशल मीडिया से लेकर के आक्रोश प्रकट हो रहा है. अभिनेता नेता सभी ने बयान दिए हैं.
लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी राय में पाकिस्तान को नरमी दिखाई है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई देश नहीं होता है. कुछ लोगों की करतूत की वजह से पूरे देश को जिम्मेदार ठहराना गलत है. इस तरह का बयान देने से स्पष्ट है वह पाकिस्तान को सीधा सीधा कुछ भी नहीं कहना चाहते. हालांकि उन्होंने कहा कि हमला गलत है. इसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं. लेकिन इतना सब कहने के बाद लोगों का गुस्सा उनके प्रति फूट पड़ा. इस वजह से वे द कपिल शर्मा शो से बाहर हो चुके हैं, सोनी चैनल ने उन्हें बहार कर दिया है.
Post a Comment