हाल ही में हुए जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले की चर्चा के कारण एक तरह से चर्चित हो गया पुलवामा. 40 जवान शहीद होने की वजह से पूरे देश में यह एक बड़ा झटका लगा है. इससे पहले लोग पुलवामा का शायद नाम भी नहीं जानते थे.
credit: third party image reference
लेकिन उसके बाद लगातार पुलवामा जबरदस्त चर्चित हो गया है. छोटे से लेकर बड़े हर जगह पर पुलवामा हमले की निंदा हो रही है. पुलवामा एक तरह से सबसे बड़ा आतंकवादी हमला कहा जा रहा है. इसी कारण से घाटी में सबसे ज्यादा चर्चित है.
क्या आप जानते हैं पुलवामा खानपान की बढ़िया चीजों की पैदावार की वजह से भी जाना जाता है. यहां देश की सबसे उच्च क्वालिटी की केसर का उत्पादन होता है. आइए हम आपको बताते हैं केसर के अलावा पुलवामा किन चीजों के कारण प्रसिद्ध है.
सेब
पुलवामा में सेब का अत्यधिक उत्पादन होता है और इसके साथ ही चेरी का उत्पादन बहुत होता है. ठंडा प्रदेश होने के कारण इन फलों का उत्पादन अधिक होता है.
credit: third party image reference
ड्राई फूड्स
ड्राई फूड्स की पैदावार भी खूब होती है यहां. बादाम, अखरोट की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. इन्हीं चीजों के कारण यहां लोग आते रहते हैं. विदेशी एक्सपर्ट भी कई बार भ्रमण कर चुके हैं.
Post a Comment