बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म भारत को लेकर काफी चर्चा में हैं. यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दर्शकों को इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है.

सलमान खान इन दिनों फिल्म भारत की शूटिंग में बीजी हैं. इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं अली अब्बास जफर. आपको बता दें कि इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज का विचार चल रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत को हिंदी के साथ साथ मलयालम, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.
फिल्म को अलग-अलग भाषा में डबिंग करने के लिए मेकर्स बेहतरीन आर्टिस्ट तलाश कर रहे हैं. अगर यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हो गई तो निश्चित रूप से सलमान खान की यह फिल्म कई रिकॉर्ड बना देगी. इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर भी हैं.

Post a Comment