Sunday, May 13, 2018
Mother's Day, my mother is illiterate but still knows more than Dr. : मातृ दिवस, मेरी मां अनपढ़ है लेकिन फिर भी डॉ. से अधिक जानती है
Posted by dr.pradeep kumar on 3:18 AM in others | Comments : 0
मां भगवान का दिया हुआ ऐसा तोहफा है जिससे बच्चे हर चीज मांग सकते हैं.
अपनी हर बात साझा कर सकते हैं. अपना हर मनचाहा काम करवा सकते हैं. मां हमेशा
बच्चों के हित के लिए, उनके सुख के लिए एवं उन्हीं के लिए अपना पूरा जीवन न्योछावर
कर देती है.
अतः ऐसी मां के लिए हमारे सब के मन में बहुत प्रेम होता है और न कि सिर्फ
अपनी मां के लिए बल्कि सभी माताओं के लिए. लेकिन फिर भी जन्म देने वाली अपनी मां
सबसे प्रिय होती है.
निसंदेह यदि यह कहा जाए की पूरी धरती पर सबसे अधिक प्रिय यदि किसी को कोई
स्त्री है तो वह मां है. ऐसा होना चाहिए. अक्सर ऐसा होता भी है लेकिन जब ऐसा नहीं
होता है तो दुख होता है.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment