BREAKING NEWS

Contact

Thursday, May 24, 2018

Did you know that due to these three main causes, premature ejaculation : क्या आप जानते हैं इन तीन मुख्य कारणों की वजह से होता है शीघ्रपतन




शारीरिक संबंध दांपत्य जीवन का एक सुखद पक्ष है. अनेक पक्षों से यह अनिवार्य भी है और जरुरी भी. लेकिन सुखद  शारीरिक संबंध तभी होता है जब पुरुष एवं स्त्री दोनों का ही सहयोग हो.
अनेक बार पुरुष शीघ्रपतन का शिकार होने के कारण शारीरिक संबंध का सुख  नहीं उठा पाते हैं और ना ही अपने साथी को शारीरिक सुख का आनंद दे  पाते हैं. आज हम आपको बताते हैं कि इन  प्रमुख कारणों की वजह से शीघ्रपतन होता है. वैसे तो शीघ्रपतन के अनेक कारण है. लेकिन ये  तीन प्रमुख कारण विशेष है.

पहला कारण
यदि संबंध बनाते समय आपका मन बहुत उत्तेजित है, संबंधों को ले करके तो निश्चित रुप से शीघ्र पतन होगा. अतः शारीरिक संबंध के समय मन को शांत रखिए.

दूसरा कारण
यदि बहुत अधिक थकान है, उसके बावजूद भी शारीरिक संबंध बना रहे हैं तो भी शीघ्रपतन होने का चांस होता है.
तीसरा कारण
अत्यधिक गर्म चीजों का सेवन कर लिया जाए और उत्तेजन बहुत अधिक हो तो भी शीघ्रपतन होता है.
अत: सम्बन्ध बनाते समय मन को शांत रखे. सहज रहे. अधिक गर्म चीजों का सेवन न करें.

Post a Comment

 
Copyright © 2014 hindi ki bindi Powered By Blogger.