BREAKING NEWS

Contact

Thursday, May 24, 2018

Life without comedy is incomplete : कॉमेडी के बिना जीवन अधूरा है



उम्र के हर पड़ाव पर कॉमेडी की आवश्यकता होती है. चाहे छोटा हो या बड़ा. हर फंक्शन में कॉमेडी की जरूरत होती है. फिल्मों से लेकर छोटे-छोटे कार्यक्रमों तक में कॉमेडी की बहुत आवश्यकता होती है. क्योंकि व्यक्ति जीवन में इतने दुखों को वहन करता है कि वह मुस्कुराना चाहता है. कुछ पल हंसी और खुशी के साथ व्यतीत करना चाहता है. इसलिए कॉमेडी बहुत जरूरी है.

यदि कॉमेडी नहीं होती तो  व्यक्ति मायूस होता, दुखी होता, परेशान होता और उसके जीवन में पहले से ही ये  सब मौजूद हैं  और कॉमेडी नहीं होती तो यह और अधिक बढ़ जाते. व्यक्ति की उम्र घट जाती. व्यक्ति का जीवन कई मामलों में निराश हो जाता.
व्यक्ति का जीवन सिर्फ पैसा और प्रसिद्धि के लिए नहीं होता है बल्कि व्यक्ति के जीवन की सबसे पहली शर्त है खुशहाल हो, आनंदित हो. कॉमेडी नहीं होती तो ये  सब चीजें नहीं होती. परेशान होता जीवन.
कॉमेडी के बिना जीवन संभव ही नहीं है. रोटी, कपड़ा और  मकान एकत्रित करने के लिए जीवन जीना कोई जीवन नहीं है बल्कि स्वयं भी खुश रहना, दूसरों को भी आनंदित रखने की कोशिश करना यही जीवन का दूसरा नाम है और यह सब आता कॉमेडी से.

Post a Comment

 
Copyright © 2014 hindi ki bindi Powered By Blogger.