आईपीएल मैच के दौरान क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर से पुराने युवराज के दर्शन हुए. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स के बीच हुए मैच में युवी ने ऐसा समां बांधा की सारा स्टेडियम उनके नाम से गूंज उठा.
पहले बल्लेबाजी कर रही मुंबई कग जीग को 14वां ओवर बेहद ही रोचक रहा. युवराज ने इस ओवर में अचानक से आक्रामक रुख अपना लिया और बैंगलोर के गेंदबाज युजवेंद्र चहल को ही निशाना बनाना शुरु कर दिया. युवराज ने सबसे पहले ओवर की पहली गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से बहुत लंबा छक्का लगाया.
पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद चहल ने अगली गेंद आगे डाली. उस पर युवराज ने सीधा छक्का लगा दिया. इसके बाद अगली गेंद भी थोड़ी शॉर्ट थी जिसे ऑफ स्टंप के बाहर से खींचते हुए युवराज ने मिड ऑन के ऊपर से एक और छक्का लगा दिया.
युवराज एक बार फिर से एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा करने ही वाले थे की चहल ने ओवर की चौथी गेंद भी ऑफ स्टंप के बाहर ललचाती हुए गुगली डाली. जिस पर युवराज ने फिर से लांग ऑफ के ऊपर से छक्का लगाने की कोशिश की. लेकिन इस बार टाइमिंग ठीक नहीं हुई और मोहम्मद सिराज ने शानदार कैच पकड़ लिया.
Post a Comment