BREAKING NEWS

Contact

Friday, March 1, 2019

This is Japan's most dangerous fish, who will be surprised to see you : यह है जापान की सबसे खतरनाक मछली, जिसे देखकर हैरान हो जाएंगे आप


जापान में 2011 में सुनामी आई थी. जिसके कारण देश में काफी लोगों की मौत हो गई थी. उस समय इससे पहले इस  खतरनाक मछली को समुद्र के किनारे देखा गया था. लोगों का कहना था कि यह मछली समुद्र की ऊपरी सतह पर जब दिखाई देती है तो मुसीबत के आने का संकेत देती है.
credit: third party image reference

यह सुनामी से पहले दिखाई थी. इस मछली का नाम है आरफिश. यह   3000 फीट गहरे पानी में रहती है. यह समुद्र के बाहर बहुत कम दिखाई देती है और विज्ञान के अनुसार जब भी समुद्र में कोई हलचल होती है तो यह मछली ऊपर आ जाती है.
credit: third party image reference

मुसीबत का एक तरह संकेत देती है. 2011 में आई जापान में सुनामी में 19 हजार  लोगों की मौत हो गई थी. यह  सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदाओं में से एक मानी जाती है. जापान के लोग इस मछली को समुद्री देवता का संदेश मानते हैं. एक तरह से उन लोगों को चेतावनी देते हैं कि कुछ संकट  आने वाला  है इसलिए सभी लोग सचेत हो जाएं.
credit: third party image reference

Post a Comment

 
Copyright © 2014 hindi ki bindi Powered By Blogger.