जापान में 2011 में सुनामी आई थी. जिसके कारण देश में काफी लोगों की मौत हो गई थी. उस समय इससे पहले इस खतरनाक मछली को समुद्र के किनारे देखा गया था. लोगों का कहना था कि यह मछली समुद्र की ऊपरी सतह पर जब दिखाई देती है तो मुसीबत के आने का संकेत देती है.

यह सुनामी से पहले दिखाई थी. इस मछली का नाम है आरफिश. यह 3000 फीट गहरे पानी में रहती है. यह समुद्र के बाहर बहुत कम दिखाई देती है और विज्ञान के अनुसार जब भी समुद्र में कोई हलचल होती है तो यह मछली ऊपर आ जाती है.

मुसीबत का एक तरह संकेत देती है. 2011 में आई जापान में सुनामी में 19 हजार लोगों की मौत हो गई थी. यह सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदाओं में से एक मानी जाती है. जापान के लोग इस मछली को समुद्री देवता का संदेश मानते हैं. एक तरह से उन लोगों को चेतावनी देते हैं कि कुछ संकट आने वाला है इसलिए सभी लोग सचेत हो जाएं.

Post a Comment