शिवाजी भारत के एक ऐसे वीर योद्धा थे, जिन्होंने आजीवन मुगलों से लड़ाई लड़ी. जब शिवाजी मुगलों के किले जीत रहे थे तो उनकी बहादुरी और वीरता के किस्से पूरी दुनिया मे फेल रहे थे.

उस समय के भारत के बादशाह ओरंगजेब के महल में भी शिवाजी के किस्से सुने जा रहे थेउस समय शिवाजी के किस्से सुनकर औरंगजेब की बेटी जैबुन्निसा शिवाजी से मन मन ही प्यार करने लगी थी। जैबुन्निसा मुगल सम्राज्य की सबसे खूबसूरत स्त्री थी. जैबुन्निसा की सुंदरता के किस्से उस समय बहुत प्रसिद्ध थे.

वह शिवाजी से किसी भी तरह मिलना चाहती थी. इसी बीच शिवाजी को औरंगजेब ने अपने महल में नजरबंद कर दिया था.
शिवाजी की उम्र उस समय 48 साल थी और जैबुन्निसा की उम्र मात्र 28 साल की थी। इसी के कारण शिवाजी ने जैबुन्निसा के प्रेम को ठुकरा दिया था. .

Post a Comment