बॉलीवुड के बिग बी अर्थात अमिताभ बच्चन के बारे में बहुत सारी बातें आपने सुनी होगी. लेकिन क्या आपको पता है कि अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता किस हीरो की बड़ी फैन है. श्वेता अपने भाई अभिषेक बच्चन के साथ में करण जौहर के चैट शो में आई थी. उस समय उन्होंने बताया की वे किए खान की फैन हैं.

अभिषेक और श्वेता से खूब बातें की. करण ने श्वेता से सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, रितिक और अजय चारों एक्टर्स में से पूछा था कि सबसे अधिक हॉट कौन सा अभिनेता है.

श्वेता ने बताया की जब वह टीनएजर्स थी उस समय उसने मैंने प्यार किया फिल्म देखी थी. फिल्म उन्हें इतनी पसंद आई थी उन्होंने इसफिल्म को रिकॉर्ड कर दिया था और वह प्रतिदिन इस फिल्म को सुनती थी.

एक तरह से श्वेता सलमान खान को प्यार करने लग गई थी. श्वेता ने यह भी बताया की अभिषेक बच्चन उनके लिए वह कैप भी लेकर आए थे जो सलमान खान ने मैंने प्यार किया फिल्म में पहनी थी. इतना ही नहीं रात को वह उसको लेकर साथ में सोती थी.
Post a Comment