दोस्तों तस्वीर बहुत ही कमाल की होती है. कुछ तस्वीरें ऐसी होती है जिनको देखकर हम समझ जाते हैं. परंतु कुछ तस्वीरें ऐसी होती है जिन्हें हम जल्दी से समझ नहीं पाते हैं.

यह देखिए खूबसूरत तस्वीर. यह गगनचुंबी इमारतों के बीच में बना हुआ है एक टेनिस कोर्ट है. और इसके साथ में स्विमिंग पूल और बास्केटबॉल कोर्ट भी बना हुआ है. यह नजारा बहुत ही खूबसूरत है. यह बनाया गया है सिंगापुर की राजधानी सिंगापुर सिटी में.

इस तस्वीर को देखकर आपको ऐसा लगेगा जैसे कि यह सड़क आर्टिफिशियल है. लेकिन आपको बता दें कि यह वास्तविक है. बंसत में यह सड़क एसी ही हो जाती है. यह सडक दक्षिण कोरिया की है. बसंत के मौसम में यह सड़क ऐसे की पर्पल फूलों से भर जाती है.

इस तस्वीर को देखकर हर कोई हैरान है. इस महिला ने कटीले तारों की ड्रेस पहन रखी है. लेकिन सवाल यह है कि इसने यह ड्रेस पहन क्यों रखी है. तो जवाब यह था कि कोई इन्हें छेड़े नहीं. फिर सवाल यह है कि इनको छेड़ेगा कौन? इनकी सेहत, शक्ल, सूरत देखकर हर कोई इनसे दूर ही रहना चाहेगा.
Post a Comment