BREAKING NEWS

Contact

Friday, March 1, 2019

The big statement given by the US on the return of congratulations : अभिनंदन की वतन वापसी पर अमेरिका ने दिया बड़ा बयान


अभिनंदन की भारत वापसी पर अमेरिका ने एक बड़ा बयान दिया है. यह  एक ताकतवर देश की  एक प्रतिक्रिया  है. विंग कमांडर अभिनंदन ने  पाकिस्तान के अंदर घुसकर वहां पर उन्होंने f-16 विमान को उड़ाया था.
Image result for donald trumpcredit: third party image reference


जिसके बाद भारत को एक विशाल जीत हासिल हुई थी. लेकिन किसी परेशानी की वजह से अभिनंदन  पाकिस्तान में पैराशूट द्वारा उतर गए थे. लेकिन पाकिस्तानियों ने घुसपैठियों के रूप में उन्हें पकड़ लिया.
Related imagecredit: third party image reference

जिसके बाद पाकिस्तान ने अभिनंदन को घुसपैठिए का इल्जाम लगाकर अपने चंगुल में फंसा लिया. बाद में  पता लगा कि भारत के ये एक  कमांडर है. जिसके बाद गुरुवार को उन्हें वतन वापसी भेजने का फैसला लिया गया.
Image result for अभिनंदन की वतन वापसी पर अमेरिका ने दिया बड़ा बयानcredit: third party image reference

इमरान खान ने ऐलान कर दिया था की हमारे देश को शांति और अमन चाहिए, इसलिए हम इस कमांडर को उसके वतन वापस भेज रहे हैं. अमेरिका ने  इस फैसले से  पाकिस्तान सरकार की काफी तारीफ की.
लेकिन साथ ही साथ अमेरिका विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को यह भी आदेश दिया है कि जल्द से जल्द समय रहते पाकिस्तान आतंकवादियों को खत्म करें और वह समझ जाए आतंकवाद अच्छा  नहीं है.

Post a Comment

 
Copyright © 2014 hindi ki bindi Powered By Blogger.