हरियाणा की डांसर सपना चौधरी लगातार जबरदस्त हसीन होती जा रही है। अपने खूबसूरत लुक और डांस के कारण है अक्सर चर्चा में रहती है।
सपना का ग्लैमर्स बढ़ता जा रहा है। जैसे जैसे वह नए नए फैशन स्टाइल लाती है लोग उनके प्रति दीवानगी प्रकट करने लगते हैं।
सपना चौधरी की तस्वीरें, उनके गाने, उनकी रागनियां, उनके डांस लगातार चर्चित हो रहे हैं। हाल ही में सपना चौधरी ने अपने आप को एक गिफ्ट दिया है।
credit: third party image reference
दरअसल उन्होंने वूमेंस डे पर कार खरीदी। इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसके साथ में तस्वीर भी शेयर की है। इस कार की कीमत करीब 3200000 के आसपास है। बहुत ही महंगी कार है। निश्चित रूप से बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद तो सपना चौधरी के ड्रेसिंग सेंस एवं लुक में इतना बदलाव आ गया है एक बार देख कर के तो पहचानना भी मुश्किल है कि यह वही सपना चौधरी है जो पहले हरियाणा की रागनी पर डांस करती थी और अब ज्यादा खूबसूरत और हॉट भी नजर आती है सपना चौधरी।
Post a Comment