BREAKING NEWS

Contact

Tuesday, March 19, 2019

Keeping the holi day will be the focus of these special things. : होली के दिन रखें इन खास बातों का ध्यान वरना होगा बहुत बड़ा नुकसान


होली रंगों का त्योहार है. ऐसे मौके पर एक दूसरे को रंग लगाने चाहिए. आनंद और उल्लास का प्रतीक है  होली. सभी  प्रेम पूर्वक एक दूसरे को रंग लगाते हैं. लेकिन कई बार मस्ती में कुछ हानि हो जाती है.
credit: third party image reference

इसका ध्यान रखें. बहुत सरे रंगों में कैमिकल  पाए जाते हैं. अक्सर बहुत सारे केमिकल मिलाकर ही रंग  तैयार किए जाते हैं. कुछ रंगों में तो इतने भयानक केमिकल होते हैं जो आपकी आंख के लिए, आपके बालों के लिए बहुत खतरनाक होते हैं.
credit: third party image reference

आप अपने घर पर भी सामान्य तरीके से रंग बना सकते हैं. उनका प्रयोग करें. रंगो की होली खेलने से पहले आप अपने शरीर पर नारियल या सरसों का तेल लगा ले. ताकि  आपकी स्किन पर, आपके बालों पर, आप की आंखों में किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट न कर सके. विशेष ध्यान रखेंगे तो निश्चित रूप से सुरक्षित रहेंगे.
credit: third party image reference

Post a Comment

 
Copyright © 2014 hindi ki bindi Powered By Blogger.