BREAKING NEWS

Contact

Thursday, March 21, 2019

Whoever reads this news, never drink again : जिसने भी यह खबर पढ़ी उसने कभी दोबारा कॉफ़ी नहीं पी


दोस्तों नमस्कार. बहुत सारे लोगों को आदत है सुबह उठते ही चाय या कॉफ़ी चाहिए. आप भी जरूर पीते होंगे. कुछ लोग तो बेड से बाद में उठते हैं पहले चाय या कॉफ़ी मांगते हैं.
credit: third party image reference


वैसे हमारे देश में कॉफी का चलन जबरदस्त है. आम तौर पर आपने खूब भीड़ देखी होगी चाय की दुकानों पर लोगों की. दुकान पर लोग खूब कॉफ़ी पीते हैं. बैठकर  गपशप करते हैं.  लेकिन यदि आप कॉफ़ी  हद से ज्यादा कॉफी पीते हैं तो निश्चित रूप से यह गलत है और यह बीमारी हो सकती है जो आपके शरीर के लिए बहुत हानिकारक हो सकती है.
credit: third party image reference


आज हम आपको कॉफी के बारे में एक खास  बात बता रहे हैं. दुनिया की सबसे महंगी कॉफी का नाम है ‘कॉफ़ी लुवाक’. यह बहुत ही टेस्टी लगती है. लेकिन जब आपको इसको बनाने की प्रक्रिया पता लगेगी तो आप हैरान रह जाएंगे.
credit: third party image reference


हम आपको बता दें कि इस कॉफ़ी  का निर्माण एक जंगली रेड कॉफी बींस से  होता है, जो एशियन पाम सिवेट नामक जानवर की पॉटी से निकलता है. यह जानवर अक्सर बेर खाता है और खाने के बाद में उन्हें पचा नहीं पाता है. वह उनके बीजों को अपने पेट से बाहर निकलता है. जो बींस के रूप में वातावरण में आते हैं. 
उन्ही बींस को सुखा करके कॉफी बनाई जाती है और यह कॉफी बहुत कम पाई जाती है. इसलिए इसकी कीमत बहुत अधिक होती है.

Post a Comment

 
Copyright © 2014 hindi ki bindi Powered By Blogger.