दोस्तो नमस्कार. तस्वीरें बहुत ही कमाल की होती है. कुछ तस्वीरें तो ऐसी होती हैं जिन्हें देख कर हम आसानी से पहचान जाते हैं. लेकिन कुछ को पहचानने के लिए दिमाग लगाना पड़ता है. आज हम आपको एसी ही फोटो दिखा रहे हैं.

यह देखीए पहली तस्वीर. इस महिला के हाथ इतने छोटे कैसे हैं. और बच्चे के हाथ बड़े कैसे हैं.

यह देखिए दूसरी तस्वीर. इस तस्वीर में भी आपको जो लाल टाई वाला व्यक्ति दिखाई दे रहा है उसे गोर से देखिए. उसका एक हाथ कितना छोटा है. गोर से देखी इस तस्वीर की वास्तविकता को समझ जाएंगे.

यह देखिए एक और तस्वीर. आपको एक साथ दो कार दिखाई दे रही होंगी. यह कार वैन के साथ खड़ी है या कुछ और है.
Post a Comment