विश्व में अनोखे रिकॉर्ड बनते रहते हैं. कई बार वे टूटते भी रहते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में बता रहे हैं जिनको सुनकर निश्चित रूप से आप अचंभित हो जाएंगे. इनके बारे में सुनेंगे तो आपको लगेगा कि वास्तव में यह बहुत ही अनूठा और विशेष रिकॉर्ड है और इनको तोड़ पाना वास्तव में बहुत मुश्किल है.
एक रिकॉर्ड यह है की रोलर कोस्टर में 40 व्यक्तियों ने उसमे महिला और पुरुष दोनों थे, बिना कपड़ों के बैठ के तीन चक्कर लगाए. बिना वस्त्र के बनाए गया यह विश्व का बहुत ही अनोखा रिकॉर्ड है.
दूसरा रिकॉर्ड यह है कि चंद्र बहादुर डांगी जो की नेपाल के रहने वाले थे, ये विश्व के सबसे कम हाइट वाले पुरुष माने जाते हैं. ये मात्र 1 फुट 9 पॉइंट 5 इंच लंबे थे, जो कि अब तक का विश्व का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. 2015 में चंद्र बहादुर 75 वर्ष की आयु के थे, उस समय उनका देहांत हो गया. इनके नाम यह वर्ल्ड रिकॉर्ड आज तक और संभवत: यह टूट नहीं पाएगा.
तीसरा विश्व रिकार्ड यह है की एक ऐसी स्त्री है जो दुनिया की सबसे पतली कमर का रिकॉर्ड रखती है. इस महिला का नाम है कैथी. इसकी कमर मात्र 15 इंच की है. इतनी पतली कमर के लिए उन्होंने बहुत ही मेडिकल सर्जरी करवाई है और तब जाकर ऐसी पतली कमर उनको प्राप्त हुई है.
Post a Comment