शादियों में दहेज की प्रथा आज भी प्रचलित है. समाज में अलग-अलग जगह पर अलग अलग तरीके से दहेज देने की परंपरा है. लेकिन एक ऐसी जगह है जहां पर शादी में दहेज के नाम पर जहरीले सांपों को दिया जाता है.
निश्चित रूप से आपको अनोखी और अटपटी लगेगी यह खबर. लेकिन यह सच है. छत्तीसगढ़ के तुमगांव की बस्ती में रहने वाले सपेरा जाति के लोगों की यह परंपरा है. शादी में लड़की के घरवाले उसको शादी के समय अनेक सांप साथ में दहेज में देते हैं.
credit: third party image reference
आपको जानकर हैरानी होगी कि यदि कोई ऐसा नहीं करता है. कोई पिता अपनी बेटी को दहेज में सांप नहीं देता है तो उनकी लड़कियां अक्सर कुंवारी रह जाती है, ऐसी इन लोगों की मान्यता है.
इसलिए उनकी लड़कियां कुंवारी ना रह जाए इसलिए ये लोग अपनी लड़कियों को दहेज में सांप देते हैं. ये सांप आप जानते हो जहरीले होते हैं.
Post a Comment