बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस अपने कामों के कारण चर्चा में रहती है. आपको यह तो पता होगा की बहुत सारे एक्टर अपने हमशक्लों से कुछ काम करवाते हैं. जैसे कई बार बहुत सारे एक्शन वाले सीन या एन्तिमेंट सिन बड़े स्टार्स हमशक्ल के द्वारा करवाते हैं.
हाल ही में जैकलीन फर्नांडिस की हमशक्ल अमांडा सेर्नी की पुरानी तस्वीर जैकलीन ने अपने सोशल अकाउंट और शेयर की है. जैकलिन ने अमांडा से भारत आने का अनुरोध किया है. अमांडा मुंबई पहुंच गई है.
दरअसल आपकी जानकारी के लिए बता दें की यु ट्यूब का एक कार्यक्रम फैन्फेस्ट 30 मार्च को मुंबई में होने वाला है और उसी के लिए मुंबई आ रही है अमांडा. इसमें यूट्यूब के बड़े स्टार भाग लेंगे, जैसे भुवन बाम, अमित भडाना आदि.
पिछले साल जैकलिन और अमांडा की कई तस्वीरें वायरल हुई थी. अमांडा के साथ वाली अपनी तस्वीरें जैकलिन ने इंस्टाग्राम पर एवं सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था कि हम दोनों यकीनन ही एक जैसी दिखाई देती है. ऐसा लगता है जैसे कि जन्म एक साथ हुआ था लेकिन बाद में बिछड़ गई है. इसमें कोई शक नहीं कि अमांडा भी जैकलीन की तरह बहुत खूबसूरत और हॉट लगती है.
Post a Comment