क्रिकेट और राजनीति का पुराना गहरा संबंध है. हाल ही में घोषणा हो चुकी है लोकसभा चुनाव की. आदर्श आचार संहिता लग गई है. सभी पार्टी वाले कयास लगा रहे हैं कौन कहां से चुनाव लड़ेगा. कांग्रेस, बीजेपी और दूसरी पार्टी अभी लगातार प्रयास कर रही हैं की ऐसा कैंडिडेट खड़ा करना चाहिए जो जीत सके.
हॉल में हर कोई यही प्रयास कर रहा है. ऐसे में फ़िल्मी स्टार और क्रिकेटर से भी बहुत उम्मीद होती है. अनेक दिग्गज क्रिकेटर राजनीति में आए हैं. मंसूर अली खान पटौदी से हुई इसकी शुरुआत हुई थी.
उसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू, विनोद कांबली, मोहम्मद अजहरूद्दीन जैसे क्रिकेटर राजनीति में आ चुके हैं. अब इस लिस्ट में स्पिनर हरभजन सिंह का नाम भी जुड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.

भारतीय जनता पार्टी हरभजन सिंह को अमृतसर की लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर भी चुकी है. हालांकि इस संबंध में हरभजन सिंह की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है. ना ही उन्होंने पुष्टि की है.
Post a Comment