हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी आजकल बहुत चर्चा में है. सपना से जुडी हुई हर खबर को उनके फैंस जानना चाहते हैं. बिग बॉस के बाद से तो सपना चौधरी जबरदस्त फेमस हो गई है.

उनके गाने और डांस ही नहीं उनकी हर खबर की चर्चा होती है. कुछ दिनों से एक खबर आ रही है की सपना चौधरी कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर रही है. सपना चौधरी बीजेपी को ज्वाइन कर रही. हालाँकि इस बात का कोई प्रमाण नहीं मिल रहा है.

सपना चौधरी प्रियंका गाँधी के साथ में एक तस्वीर में दिखाई दी हैं. एक तस्वीर मर सपना बीजेपी के मनोज तिवारी के साथ मुलाकात करते हुए दिखाई दे रही है. लोग अपने हिसाब से अनुमान लगा रहे हैं की सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल हो गई है या बीजेपी में.

सपना चौधरी के खास दोस्त देव कुमार देवा सामने आए हैं. उन्होंने कहा यह तस्वीर सिर्फ वायरल हो रही है. न तो सपना चौधरी बीजेपी में शामिल हो रही है और न हीं कांग्रेस में. और यह दोनों की तस्वीरें बहुत पुरानी है.

लेकिन इतना तह है सपना चौधरी के डांस की जबरदस्त धूम है पूरे देश में. वह जहां भी जाती है निश्चित रूप से लोग उसे देखने के लिए और आते हैं. यही कारण है कि वे जबरदस्त प्रसिद्ध होती जा रही है. तो कोई भी पार्टी उसे अपना चेहरा बनाना चाहती है. आने वाले लोकसभा में 1 सीट उनकी जीतने वाली पक्की हो जाए.
Post a Comment