BREAKING NEWS

Contact

Monday, March 18, 2019

This man tried to kill Lata Mangeshkar by poisoning : इस इंसान ने लता मंगेशकर को जहर देकर मारने की कोशिश की थी


मशहूर गायिका लता मंगेशकर की आवाज को जब भी कोई सुनता है तो निश्चित रूप से उनकी आवाज़ का दीवाना हो जाता है. इतना गजब का, इतना प्यारा, इतना सॉफ्ट गाना लता जी के अलावा कोई गा  ही नहीं सकता.
credit: third party image reference

भारत की स्वर कोकिला कहा जाता है उन्हें.  लेकिन क्या आपको पता है 1962 में मशहूर गायिका लता मंगेशकर को मौत के मुंह से बाहर आना पड़ा था. जब लता जी 30 साल की थी, उस समय लता मंगेशकर को जहर देकर मारने की कोशिश की गई थी.
Image result for इस इंसान ने लता मंगेशकर को जहर देकर मारने की कोशिश की थीcredit: third party image reference

लेखिका पद्मा सचदेवा  की किताब में इस घटना का पूरा वर्णन है. उनकी किताब में ऐसा कहा गया है एक दिन जब सुबह लता मंगेशकर सो कर उठी तो उनके पेट में तेज दर्द हुआ. उन्होंने उलटी की. उल्टी में हरे रंग की कोई चीज दिखाई दे रही थी.
लता मंगेशकर की हालत इतनी खराब हो गई की बाद में डॉक्टर को बुलाया गया और तुरंत ही उनका इलाज प्रारंभ किया गया. 10 दिनों बाद उनकी तबीयत में सुधार आया. तब डॉक्टर ने उन्हें बताया इनको जहर दिया गया था.
Image result for इस इंसान ने लता मंगेशकर को जहर देकर मारने की कोशिश की थीcredit: third party image reference

उस दिन उनका रसोइया  नौकरी छोड़ कर भाग गया था. अपनी बकाया तनखा भी लेकर नहीं गया था. जिसके बाद रसोईया का काम लता मंगेशकर की छोटी बहन उषा मंगेशकर ने संभाला.

Post a Comment

 
Copyright © 2014 hindi ki bindi Powered By Blogger.