खेल में कुछ भी हो सकता है. न्यूयॉर्क में एक स्थानीय टेनिस मैच के दौरान एक अजीब सी घटना हुई. दरअसल न्यूयॉर्क में स्थानीय टेनिस मैच को कई लोग देखने आए थे.
इस मैच में 2 महिला खिलाड़ी टेनिस खेल रही थीं. दरअसल मैच के दौरान एक खिलाड़ी ने जब गेंद को दूसरी खिलाडी की तरफ फेंका तो उसके बाद गेंद सामने वाली खिलाड़ी की स्कर्ट में चली गई और किसी को पता ही नहीं लगा. लेकिन सब लोग गेंद को ढूंढने लग गए.
काफी समय तक गेंद ढूंढने पर भी नहीं मिली. दोनों महिला खिलाड़ियों को भी नहीं पता था कि गेंद कहां है.
credit: third party image reference
फिर अंपायर ने नई गेंद देकर खेल शुरू करने के लिए कहा. उसी समय अचानक से महिला खिलाड़ी ने जैसे ही जम्प लगाया तो उसकी स्कर्ट में से गेंद बाहर गिर गई. और मैच फिर से प्रारम्भ किया गया.
Post a Comment