अक्सर जब कोई महिला गर्भवती होती है तो उसका बेबी बम्प सबको दिखाई देता है. सब पहचानते हैं की यह महिला गर्भवती है. लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें की उस लड़की ने न अपना पीरियड मिस किया और न ही बेबी बंप दिखाई दिया. बावजूद इसके उसने बच्चे को जन्म दिया है.

हम आपको जिस महिला के बारे में बता रहे हैं वह इंग्लैंड के ग्रेट मैनचेस्टर में रहती है. जो कि करीब 17 साल की है और इस समय स्टूडेंट है. उसका नाम एबोनी स्टीवेंसन है. एबोनी को खुद को ही पता नहीं चला की पिछले 9 महीने से वह प्रेगनेंट है.

17 साल की कॉलेज स्टूडेंट एबोनी स्टीवेंसन स्पोर्ट्स फिजियोथैरेपी की पढ़ाई कर रही है. 1 दिन अचानक डॉक्टर ने जब उनका चेकअप किया तो पता लगा वह मां बनने वाली है. डॉ. ने बताया की यह एक तरह की बीमारी होती है. जिसमे दो गर्भाशय होते हैं. 300 में से किसी एक महिला को ऐसा होता है.

Post a Comment