BREAKING NEWS

Contact

Monday, March 25, 2019

People of this village roam the sandal with no hands in the feet : इस गांव के लोग जूते चप्पल पैरों में नहीं हाथों में लेकर घूमते हैं


भारत में कई ऐसी परंपराएं आज भी है जिनके बारे में हम सुनते हैं तो अचंभित हो जाते हैं. अंडमान गांव की एक ऐसी परंपरा है जहां गांव में लोग चप्पल और जूते पैरों में नहीं बल्कि हाथों में लेकर घूमते हैं.
credit: third party image reference

गांव में कोई भी बाहर का व्यक्ति जूते चप्पल पहन कर के नहीं आ सकता. गांव के लोगों की मान्यता है की एक देवी का बहुत सम्मान करते हैं वे. उस देवी के कारण ही यहाँ के  लोग जूते चप्पल पैरों में नहीं पहनते हैं.
credit: third party image reference

यह गाँव तमिलनाडु के अंदर है. जिसका नाम अंडमान है. गांव के लोगों की मान्यता है की मुथियालाम्बा नाम की देवी गाँव की रक्षा करती है. उन्हें चप्पल और जूते पसंद नहीं हैं. इसलिए गाँव के लोग पैरों में जूते चप्पल नहीं पहनते. सिर्फ बीमार और बहुत बुजुर्ग व्यक्ति ही जूते चप्पल पहन सकता है.
credit: third party image reference

Post a Comment

 
Copyright © 2014 hindi ki bindi Powered By Blogger.