यह प्लान 90 दिन तक सब कुछ फ्री दे रहा है. अगर आप जिओ के ग्राहक हैं तो एक नया ऑफर लांच हुआ है. जियो में यह योजना 84 दिन के बजाय 90 दिन के लिए है. इस योजना के बारे में बहुत सारे लोगों को पता नहीं है. आइए हम बताते हैं.
यह योजना क्या है. इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड रोमिंग सुविधा भी दी गई है. रोजाना 100 मैसेज मिलते हैं.
रिचार्ज जिओ ऑनलाइन रिचार्ज और ई वॉलेट कंपनियों के साथ साझेदारी ग्राहकों को जबरदस्त लाभ दे रही है. यदि आप एक जियो उपयोग कर्ता है तो आसानी से इस लाभ को उठा सकते हैं.
नेट पैक समाप्त हो रहा है तो आप केवल ₹99 में ₹399 का रिचार्ज पैक बना सकते हैं और आप अपने खाते में नकदी वापस ला सकते हैं. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको नया अकाउंट मोबिकिक में बनाना होगा. उसके वॉलेट में बैलेंस ट्रांसफर करके जिओ नंबर पर रिचार्ज करना होगा. आपको कैशबैक दिया जाएगा. उपयोगकर्ता के जिओ नंबर और मोबिकिक खाते की आवश्यकता होती है बस.
Post a Comment