आज होली का त्यौहार है और पूरे देश में यह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. कुछ जगह विदेश में भी यह त्यौहार मनाया जाता है. फाल्गुनी नक्षत्र पड़ रही है होलिका दहन.
credit: third party image reference
सकारात्मक फल मिलेगा. भद्रा 5:24 से शुरू हो जाएगी शाम 6:25 तक रहेगी. होलिका दहन की पूजा में गेहूं और जो की बालियों के अनाज का इस्तेमाल करें. होलिका की परिक्रमा करते समय सिंदूर अवश्य चढ़ाएं.
credit: third party image reference
होलिका दहन का दिन नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा दिलाने के लिए सबसे अच्छा माना गया है. इस दिन में सिर से सात बार नारियल उतार कर होलिका में चढ़ा दे.
credit: third party image reference
शुभ मुहूर्त शाम 6: 58 मिनट से रात को 10 :05 तक है. इस बीच पूजन करने से मनोकामना पूर्ण होगी. यदि इस दिन कोई मांगता है तो पूजन में हरे नारियल का प्रयोग जरुर करें. यदि इस बार कोई एसा कर्ता है तो उसको अत्यधिक लाभ होने की संभावना है
Post a Comment