BREAKING NEWS

Contact

Tuesday, March 19, 2019

This time it will be the festival of Holika Dahan, worship and auspicious time : इस बार होलिका दहन का मुहूर्त, पूजा एवं शुभ समय यह रहेगा


आज होली का त्यौहार है और पूरे देश में यह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. कुछ जगह विदेश में भी यह त्यौहार मनाया जाता है. फाल्गुनी नक्षत्र पड़ रही है होलिका दहन.
Image result for इस बार होलिका दहन का मुहूर्त, पूजा एवं शुभ समय यह रहेगाcredit: third party image reference

सकारात्मक फल मिलेगा. भद्रा 5:24 से शुरू हो जाएगी शाम 6:25 तक रहेगी. होलिका दहन की पूजा में गेहूं और जो की बालियों के अनाज का इस्तेमाल करें. होलिका की परिक्रमा करते समय सिंदूर अवश्य चढ़ाएं.
credit: third party image reference

होलिका दहन का दिन नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा दिलाने के लिए सबसे अच्छा माना गया है. इस  दिन में सिर से सात बार नारियल उतार कर होलिका में चढ़ा  दे.
Related imagecredit: third party image reference


शुभ मुहूर्त शाम 6: 58 मिनट से रात को 10 :05 तक है. इस बीच पूजन करने से मनोकामना पूर्ण होगी. यदि इस दिन कोई मांगता है तो पूजन में हरे नारियल का प्रयोग जरुर करें. यदि इस बार कोई एसा कर्ता  है तो उसको अत्यधिक लाभ होने की संभावना है

Post a Comment

 
Copyright © 2014 hindi ki bindi Powered By Blogger.