बॉलीवुड की अभिनेत्री नरगिस फाकरी यूं तो अपनी पहली फिल्म रॉकस्टार से बहुत चर्चित हो गई थी। इस फिल्म में नरगिस फाकरी ने बहुत ही बोल्ड सीन दिए थे।
लोगों ने उन्हे बहुत पसंद भी किया था और इस फिल्म के बाद लोगों को बहुत उम्मीद भी थी कि नरगिस फाकरी लगातार अनेक फिल्मों में आएगी और लोग उन्हें देखेंगे। लेकिन इस फिल्म के बाद नरगिस फाकरी नें अनेक फिल्में तो की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाई।
credit: third party image reference
हालांकि में तेरा हीरो में वरुण के साथ में उनकी जोडी ठीक लगी। मैं तेरा हीरो में भले की वरुण धवन के साथ में नरगिस फाकरी की जोड़ी ठीक थी लेकिन इतनी ज्यादा चर्चित और हिट यह फिल्म भी नहीं हुई जितनी की रॉकस्टार हुई थी।
सबसे बड़ी बात यह है कि लगातार फ्लॉप फिल्में देने के कारण नरगिस फाकरी के फिल्मी कैरियर पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है।
हाल ही में नरगिस फाकरी की फिल्म अमावस रिलीज हुई है। लेकिन इस फिल्म में भी है कुछ खास काम नहीं कर पाई है। नरगिस इन दिनों बहुत अपसेट है। उसका एक कारण यह है कि अपने बॉयफ्रेंड मेट अलांजा के साथ में ब्रेकअप हो गया। उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों ही लाइफ प्रॉब्लम आ गई है।
Post a Comment