बॉलीवुड के महानायक कह जाने वाले गजब के अभिनेता अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री वहीदा रहमान का एक किस्सा है. हाल ही में इस किस्से का खुलासा खुद वहीदा रहमान ने किया.

यह खुलासा द कपिल शर्मा शो पर किया गया है. इस शो में वहीदा रहमान के साथ आशा पारेख और हेलन भी साथ थी. आपको बता दे की फिल्म रेशमा और शेर मैं अमिताभ बच्चन को वहीदा रहमान जी ने थप्पड़ मारना था.

लेकिन वहीदा रहमान जी ने कहा कि यह मुझसे नहीं होगा. लेकिन डायरेक्टर ने कहा आपको यह करना होगा. तब वहीदा जी काफी देर बाद इस बाद के लिए तैयार हुई और उन्होंने सबके सामने अभिताब बच्चन को थप्पड़ मारा था.

Post a Comment