2016 में हरियाणा की पहलवान गीता फोगट के जीवन पर आधारित बायोपिक
फिल्म दंगल रिलीज हुई थी जो की आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म रही है. इस फिल्म ने
भारत ही नहीं विदेश में भी जबरदस्त सफलता अर्जित की लेकिन इस साल बाहुबली 2 और टाइगर जिंदा है
दोनों ने ही सबकी बोलती बंद कर दी अर्थात ये दोनों फ़िल्में जबरदस्त छाई रही, कमाई
के मामले में भी एवं देखने के मामले में भी.
लेकिन अभी एक सर्वे आया है जो की चाइना
में IMDB द्वारा जारी किया गया है इसमें टॉप रैंकिंग में दंगल फिल्म बताई
गई है. भारत में भले ही बाहुबली-2 या टाइगर जिंदा है
सबसे सफल फिल्मों में शामिल रही हैं लेकिन चाइना में दंगल अभी भी बड़ी फिल्म मनी जा
रही है. यहाँ तक की दंगल चीन एवं भारत में ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया, ताइवान,
यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, यूनाइटेड स्टेट जैसे अनेक देशों में बेहतरीन कमाई करने फिल्मों
में शुमार है. दंगल फिल्म से जुड़े एक प्रवक्ता ने बताया कि विश्व स्तर पर देखें तो
दंगल ने लगभग दो हजार करोड़ रुपए की कमाई की है जो निश्चित रूप से किसी भी फिल्म
के द्वारा की गई है यह बड़ी कमाई है, तो इस तरह से आमिर खान की यह बहुत चर्चित
फिल्म आज भी चाइना में एक चर्चा का केंद्र बनी हुई है. दंगल के निर्देशक नितेश
तिवारी ने कहा है कि इस तरह की बायोपिक फिल्में निश्चित रूप से हमारे समाज के लिए
बहुत प्रेरणादायक होती है. इनसे जुड़े हुए प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष लोग बहुत कुछ
सीखते हैं. अतः इस तरह के सब्जेक्ट को लेकर अन्य फिल्में बननी चाहिए.
Post a Comment