Sunday, March 31, 2019
When Amitabh Bachchan was slapped by this actress slap : जब अमिताभ बच्चन को इस अभिनेत्री ने मारा था थप्पड़
बॉलीवुड के महानायक कह जाने वाले गजब के अभिनेता अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री वहीदा रहमान का एक किस्सा है. हाल ही में इस किस्से का खुलासा खुद वहीदा रहमान ने किया.

यह खुलासा द कपिल शर्मा शो पर किया गया है. इस शो में वहीदा रहमान के साथ आशा पारेख और हेलन भी साथ थी. आपको बता दे की फिल्म रेशमा और शेर मैं अमिताभ बच्चन को वहीदा रहमान जी ने थप्पड़ मारना था.

लेकिन वहीदा रहमान जी ने कहा कि यह मुझसे नहीं होगा. लेकिन डायरेक्टर ने कहा आपको यह करना होगा. तब वहीदा जी काफी देर बाद इस बाद के लिए तैयार हुई और उन्होंने सबके सामने अभिताब बच्चन को थप्पड़ मारा था.

These movie celebrities were caught catching romance hidden : ये फ़िल्मी सेलिब्रिटी चोरी छिपे रोमांस करते हुए पकड़े गए थे
बॉलीवुड के फ़िल्मी सितारों की निजी जिंदगी को जानने के लिए अक्सर लोग बेताब रहते हैं. कई बार ऐसे लोगों की वजह से इन सितारों की कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आ जाती हैं जिनकी वजह से उन्हें शर्म आने लगती है. आइए आपको आज बताते हैं कुछ फ़िल्मी लोगों की कुछ एसी ही तस्वीरेंआपको याद होगा न्यूयॉर्क की गलियों में माहिरा खान और रणबीर कपूर की स्मोकिंग करते हुए एक तस्वीर आई थी जो उस समय खूब वायरल हुईं थी. उस तस्वीर के बाद शॉर्ट ड्रेस पहनने और खुलेआम स्मोकिंग के लिए लोगों ने माहिरा खान को जमकर ट्रोल किया था.

उसी समय रणबीर कपूर और माहिरा खान के अफेयर की भी काफी चर्चा सुनी गई थी. आपको पता होगा माहिर खान एक पाकिस्तानी अभिनेत्री है और शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में नजर आ चुकी है.
कटरीना कैफ, रणबीर कपूर स्पेन में समुद्र तट पर बि-किनी पहनकर छुट्टियां मनाते हुए एक बार नजर आए थे. इसके बाद दोनों कभी लंदन में, कभी श्रीलंका में और कभी दुबई में भी साथ-साथ दिखाई देते रहे. उस समय खबरें तो यहां तक आई थीं कि दोनों का अफेयर चल रहा है लेकिन रणबीर के माँ बाप इससे नाराज थे.

आपने डिंपल कपाड़िया और सनी देओल के अफेयर के बारे में भी सुना ही होगा. सनी देओल और डिंपल कपाड़िया दोनों एक फिल्म के सिलसिले में लंदन गे थे. इसी दौरान दोनों एक बस स्टॉप पर एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आए. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. उस समय खुलेआम हाथों में हाथ डालना ही बड़ी बात थी.
शाहरुख खान की छवि यूँ तो काफी साफ है. उनके अफेयर के किस्से किसी एक्ट्रेस के साथ नहीं रहे. लेकिन प्रियंका चोपड़ा के साथ उनका नाम कई बार सामने आया था.
.

These 3 hot and beautiful actresses will rule the TV industry in 2019 : 2019 में टीवी इंडस्ट्री पर राज करेगी ये 3 हॉट और खुबसूरत अभिनेत्रियां
1 . अदिति राठौर:-
अदिति राठोर एक हॉट और खुबसुरत अभिनेत्री है. उनकी खूबसूरती और बेहतरीन अभिनय के टैलेंट से सभी बखूबी हैं. अदिति की प्रसिधी हिंदुस्तान के अलावा अन्य कई मुल्को में भी है. इन्होने अनेक टीवी सीरियल में काम किया है.

2. जन्नत जुबैर:-
इस समय टीवी की सबसे हॉट और खुबसूरत अभिनेत्री जिसे माना जाता है उसका नाम जन्नत जुबेर रहमानी है. जन्नत जुबैर खूबसूरती में भी किसी जन्नत की परी से कम नही हैं. जन्नत जुबेर की फैंस फॉलोइंग बहुत अधिक है. "तू आशिकी" सीरियल से मशहूर होने वाले जन्नत आज लाखो लोगों के दिल की धडकन बन गई है.
3 . अनुष्का सेन:-
बहुत कम उम्र में ही अपने लाजवाब अभिनय और हॉट फिगर के कारण जिस अभिनेत्री को सबसे अधिक पसंद किया जा रहा है उसका नाम अनुष्का सेन है. अनुष्का सेन करोड़ो दर्शको के बीच मशहूर हो चुकी है. लाखो लड़को की पहली पसंद अनुष्का मानी जाती हैं.
Shraddha Kapoor said this actor wants to marry : श्रद्धा कपूर ने कहा इस अभिनेता से करना चाहती हूँ शादी
बॉलीवुड कि बेहद खूबसूरत, हॉट और प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को आज कौन नहीं जानता है. श्रद्धा कपूर ने बॉलीवुड में बहुत ही जल्द कामयाबी हासिल की है, यह उनकी मेहनत का नतीजा है।

श्रद्धा कपूर अपनी खूबसूरती के साथ साथ अपनी गायिकी और बेहतरीन अभिनय से भी जानी जाती है। श्रद्धा कपूर वैसे तो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बेहद ही कम बात करती हैं। लेकिन एक इंटव्यू के दौरान उनसे उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े सावल पूछे गए। तो उस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वे किस्से शादी करना चाहती है.

श्रधा ने कहा की वह सलमान खान की दीवानी हैं। श्रद्धा ने तो यह भी कहा कि वे सलमान खान की सबसे बड़ी फैन हैं.

उनसे जब यह पूछा गया कि वे किस तरह के लड़के से शादी करना चाहेंगी तो श्रद्धा ने कहा जो लड़का दिल का अच्छा हो और सबकी इज्जत करता हो, ऐसे लड़के साथ में वह शादी अकर्ण चाहेगी. और यह सब खूबियाँ सलमान में श्रधा को नजर आती हैं.
Friday, March 29, 2019
Know what happened when the ball hit the player's skirt : जानिए क्या हुआ जब महिला खिलाड़ी की स्कर्ट में चली गई गेंद
खेल में कुछ भी हो सकता है. न्यूयॉर्क में एक स्थानीय टेनिस मैच के दौरान एक अजीब सी घटना हुई. दरअसल न्यूयॉर्क में स्थानीय टेनिस मैच को कई लोग देखने आए थे.
इस मैच में 2 महिला खिलाड़ी टेनिस खेल रही थीं. दरअसल मैच के दौरान एक खिलाड़ी ने जब गेंद को दूसरी खिलाडी की तरफ फेंका तो उसके बाद गेंद सामने वाली खिलाड़ी की स्कर्ट में चली गई और किसी को पता ही नहीं लगा. लेकिन सब लोग गेंद को ढूंढने लग गए.
काफी समय तक गेंद ढूंढने पर भी नहीं मिली. दोनों महिला खिलाड़ियों को भी नहीं पता था कि गेंद कहां है.
credit: third party image reference
फिर अंपायर ने नई गेंद देकर खेल शुरू करने के लिए कहा. उसी समय अचानक से महिला खिलाड़ी ने जैसे ही जम्प लगाया तो उसकी स्कर्ट में से गेंद बाहर गिर गई. और मैच फिर से प्रारम्भ किया गया.
Will be great success if it worked : बड़ी से बड़ी सफलता मिल जाएगी अगर यह काम कर लिया
जिंदगी में परेशानियाँ हर किसी की है, लेकिन दूर भागने से उन्हें खत्म नहीं किया जा सकता। कई बार इंसान बहुत मेहनत करने के बाद भी सफल नहीं हो पाता है. और वह निराश हो जाता है. लेकिन आज हम आपको बताते हैं कुछ काम जिनसे आपको मिलेगी सफलता.

किसी ने आज तक भगवान को नहीं देखा, ऐसा लोगो का कहना है, लेकिन मेरा कहना है कि मैंने देखा है। जैसी सोच रखोगे वैसे ही परिणाम मिलेंगे. बस सोच का फर्क होता है. गाय को माता का दर्जा दिया गया है. तो बेसहारा गौ माता की सेवा कीजिये।

गाय को नियमित रोटी दीजिये. चारा दीजिए. आपकी थोड़ी सी मेहनत आपकी किस्मत बदल देगी. यकीन नहीं होता तो एक बार आजमाकर देखिए। लाभ जरुर मिलेगा.

गौ माता का दूध अमृत के समान है. वह बहुत गुणकारी होता है. उसके सेवन से भी कई तरह की बीमारियाँ खत्म हो जाती है. बनता हुआ काम बिगड़ जाता है तो डरने की बात नहीं, बस गाय की सेवा कीजिए और कुछ उपायों को कर लेने से आपकी किस्मत हीरे की तरह चमक जाएगी.
The most beautiful woman in history who loved Shivaji with love : इतिहास की सबसे हसीन स्त्री जो शिवाजी से करती थी प्यार
शिवाजी भारत के एक ऐसे वीर योद्धा थे, जिन्होंने आजीवन मुगलों से लड़ाई लड़ी. जब शिवाजी मुगलों के किले जीत रहे थे तो उनकी बहादुरी और वीरता के किस्से पूरी दुनिया मे फेल रहे थे.

उस समय के भारत के बादशाह ओरंगजेब के महल में भी शिवाजी के किस्से सुने जा रहे थेउस समय शिवाजी के किस्से सुनकर औरंगजेब की बेटी जैबुन्निसा शिवाजी से मन मन ही प्यार करने लगी थी। जैबुन्निसा मुगल सम्राज्य की सबसे खूबसूरत स्त्री थी. जैबुन्निसा की सुंदरता के किस्से उस समय बहुत प्रसिद्ध थे.

वह शिवाजी से किसी भी तरह मिलना चाहती थी. इसी बीच शिवाजी को औरंगजेब ने अपने महल में नजरबंद कर दिया था.
शिवाजी की उम्र उस समय 48 साल थी और जैबुन्निसा की उम्र मात्र 28 साल की थी। इसी के कारण शिवाजी ने जैबुन्निसा के प्रेम को ठुकरा दिया था. .

This is South's hot and bold figure actress : यह है साउथ की सबसे हॉट और बोल्ड फिगर वाली अभिनेत्री
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक खूबसूरत अभिनेत्रियां हैं. जो की अपनी खूबसूरती और हॉट अंदाज से लोगों को अपना दीवाना बना रही हैं. हम आपको साउथ फिल्मों की एक ऐसी ही अभिनेत्री से मिलवाने जा रहे हैं, जिसे साउथ फिल्मों की सबसे हॉट और बोल्ड फिगर वाली अभिनेत्री माना जाता है.
credit: third party image reference

जिस खूबसूरत अभिनेत्री के बारे में हम बात कर रहे हैं, उसका नाम अनुष्का शेट्टी है. अनुष्का शेट्टी एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं. जो मुख्य रूप से साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और सबसे स्टाइलिश अभिनेत्रियों में से एक हैं. अनुष्का ने साउथ की एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.

अनुष्का शेट्टी फिगर भी काफी आकर्षक है. यही वजह है कि पूरे हिंदुस्तान में इनके करोड़ों चाहने वाले हैं. मशहूर फिल्म बाहुबली 2 में काम करने के बाद अनुष्का शेट्टी की पहचान हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हो गई है.

अनुष्का शेट्टी एक ऐसी अभिनेत्री है जो अपने दम पर फिल्म को हिट कराने का माद्दा रखती हैं. अनुष्का का जन्म 7 नवंबर 1981 को हुआ था. आज यह 37 साल की हो चुकी हैं.
Priyanka's Jethani outclassed Priyanka in boldness : प्रियंका की जेठानी ने बोल्डनेस में दी प्रियंका को मात

प्रियंका चोपड़ा शादी के बाद अपनी निजी जिंदगी तो काफी एंजॉय कर रही हैं। लेकिन वह निजी जिन्दगी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर करती रहती हैं. इसलिए आए दिन उनकी कोई ना कोई तस्वीर तो वायरल होती ही रहती है.

प्रियंका चोपड़ा अपने परिवार के साथ इन दिनों मियामी बीच पर छुट्टियां मना रही है. कुछ दिनों पूर्व प्रियंका की निक के साथ तस्वीरें वायरल हुई थी. जिनमें प्रियंका चोपड़ा काफी हॉट दिखाई दे रही थी. हल ही में कुछ तस्वीरें और वायरल हुई हैं जिनमें उनकी जेठानी (सोफी) काफी हॉट नजर आ रही हैं।

इन तस्वीरों में सोफी ने अपने अंदाज से सबका दिल चुरा लिया है. तस्वीरों में सोफी ब्लैक कलर के स्विमसूट में बहुत हॉट दिखाई दे रही हैं. उनकी थाई पर एक टैटू भी बना हुआ है। सोफी ने स्विमसूट पर बेल्ट के साथ ब्लैक चश्मा भी लगाया हुआ है, जिसमे वह बहुत हॉट लग रही है. इससे यही लगता है सोफी के आगे प्रियंका चोपड़ा की बोल्डनेस फीकी पड़ गई.

Thursday, March 28, 2019
Malaika Arora and Arjun Kapoor and marrying on April 19 : मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर और 19 अप्रैल को कर रहे है शादी
बॉलीवुड की एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर '19 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने जा रहे है|

सोशल मीडिया के अनुसार हम कहे सकते है की मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने अभी तक शादी के बारे में कोई बात की नई है| लेकिन शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है. खबरे सामने आई है की शादी क्रिस्चन रीती -रिवाज से होगी| इन दोनों की शादी में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के परिवार के अलावा केवल करीबी दोस्त ही शामिल होंगे.

पिछले कुछ दिनों से दोनों के प्रेम की खबरे लगातार चल रही है इसलिए अब दोनों जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. यह वैसे दोनों के लिए ही अच्चा रहेगा.

बॉलीवुड में अर्जुन और मलाइका अरोड़ा की शादी इस साल बॉलीवुड की पहली शादी और बड़ी होने वाली है. इन दोनों की शादी को इनके फैंस काफी दिनों से इंतजार कर रहे है.
Yuvraj's sixes were echoed out of the stadium; : युवराज के छक्कों से गूंज उठा स्टेडियम, फिर लगाने वाले थे 6 छक्के
आईपीएल मैच के दौरान क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर से पुराने युवराज के दर्शन हुए. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स के बीच हुए मैच में युवी ने ऐसा समां बांधा की सारा स्टेडियम उनके नाम से गूंज उठा.
पहले बल्लेबाजी कर रही मुंबई कग जीग को 14वां ओवर बेहद ही रोचक रहा. युवराज ने इस ओवर में अचानक से आक्रामक रुख अपना लिया और बैंगलोर के गेंदबाज युजवेंद्र चहल को ही निशाना बनाना शुरु कर दिया. युवराज ने सबसे पहले ओवर की पहली गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से बहुत लंबा छक्का लगाया.
पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद चहल ने अगली गेंद आगे डाली. उस पर युवराज ने सीधा छक्का लगा दिया. इसके बाद अगली गेंद भी थोड़ी शॉर्ट थी जिसे ऑफ स्टंप के बाहर से खींचते हुए युवराज ने मिड ऑन के ऊपर से एक और छक्का लगा दिया.
युवराज एक बार फिर से एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा करने ही वाले थे की चहल ने ओवर की चौथी गेंद भी ऑफ स्टंप के बाहर ललचाती हुए गुगली डाली. जिस पर युवराज ने फिर से लांग ऑफ के ऊपर से छक्का लगाने की कोशिश की. लेकिन इस बार टाइमिंग ठीक नहीं हुई और मोहम्मद सिराज ने शानदार कैच पकड़ लिया.
This is the most beautiful girlfriend of history who was killed by Akbar : यह है इतिहास की सबसे खूबसूरत प्रेमिका जिसे अकबर ने मार दिया था
अकबर का बेटा सलीम एक ऐसी लड़की से प्यार करता था, वो नृत्यांगना थी. जिसे लोग अनारकली के नाम से जानते थे. अनारकली उस समय की सबसे खूबसूरत महिला थी. अनारकली ने अपना पहला नृत्य अकबर के सामने प्रस्तुत किया. इस नृत्य के बाद ही अकबर ने इसे मुगल सल्तनत की सर्वश्रेष्ठ नाचने वाली घोषित किया।

सलीम और अनारकली के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और दोनों में प्यार हो गया. अनारकली के बिना सलीम एक पल भी नहीं रह सकता था. जब अकबर को इस बारे में पता चला, तो अकबर ने दोनों को अलग कर दिया.

बादशाह अकबर और सलीम के बीच टकराव बढ़ने लगा और मामला लड़ाई तक पहुँच गया. दोनों पिता -पुत्र में युद्ध हुआ और युद्ध में सलीम की हार हुई.

अकबर ने अनारकली को दीवार में चुनाव दिया. इस तरह से सलीम और अनारकली को अकबर ने अलग कर दिया.
Priyanka Chopra wore all those dresses worn on their side. : प्रियंका चोपड़ा ने पहनी ऐसी ड्रेस की सब देखने लगे उनकी तरफ
प्रियंका चोपड़ा एक हॉट और खुबसूरत अभिनेत्री है. इन दिनों वह अपने पति निक जोनस के साथ फ्लोरिडा में हॉलिडे एंजॉय कर रही है. सोशल मीडिया पर एक के बाद एक उनकी तस्वीरें सामने आ रही हैं. जिनमे वह बहुत ही हॉट लग रही है.

दरअसल प्रियंका को मियामी की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया है. प्रियंका ने पिंक कलर का ड्रेस पहना था. इस ड्रेस में प्रियंका बहुत हॉट और लग रही थी. प्रियंका के अंदाज को देख वहां पर मौजूद सब लोगों की नजरें उनकी तरफ चली गई.

ये खुबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही हर तरफ वायरल हो गई. प्रियंका अपनी खुबसूरत ड्रेस की वजह से ट्रोल भी हो रही हैं.

वैसे भी प्रियंका अक्सर चर्चा में रहती है. आजकल शादी के बाद तो वह बहुत ही चर्चा में है.
Wednesday, March 27, 2019
Jacqueline Fernandez's Mashakkal reached Mumbai for this special work : जैकलिन फर्नांडीज की हमशक्ल इस खास काम के लिए पहुंची मुंबई
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस अपने कामों के कारण चर्चा में रहती है. आपको यह तो पता होगा की बहुत सारे एक्टर अपने हमशक्लों से कुछ काम करवाते हैं. जैसे कई बार बहुत सारे एक्शन वाले सीन या एन्तिमेंट सिन बड़े स्टार्स हमशक्ल के द्वारा करवाते हैं.
हाल ही में जैकलीन फर्नांडिस की हमशक्ल अमांडा सेर्नी की पुरानी तस्वीर जैकलीन ने अपने सोशल अकाउंट और शेयर की है. जैकलिन ने अमांडा से भारत आने का अनुरोध किया है. अमांडा मुंबई पहुंच गई है.
दरअसल आपकी जानकारी के लिए बता दें की यु ट्यूब का एक कार्यक्रम फैन्फेस्ट 30 मार्च को मुंबई में होने वाला है और उसी के लिए मुंबई आ रही है अमांडा. इसमें यूट्यूब के बड़े स्टार भाग लेंगे, जैसे भुवन बाम, अमित भडाना आदि.
पिछले साल जैकलिन और अमांडा की कई तस्वीरें वायरल हुई थी. अमांडा के साथ वाली अपनी तस्वीरें जैकलिन ने इंस्टाग्राम पर एवं सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था कि हम दोनों यकीनन ही एक जैसी दिखाई देती है. ऐसा लगता है जैसे कि जन्म एक साथ हुआ था लेकिन बाद में बिछड़ गई है. इसमें कोई शक नहीं कि अमांडा भी जैकलीन की तरह बहुत खूबसूरत और हॉट लगती है.
Aamir Khan's daughter's pictures are getting viral in this boy : आमिर खान की बेटी की तस्वीरे इस लड़के के साथ में वायरल हो रही हैं
आमिर खान की बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आजकल वायरल हो रही हैं. आमिर खान की बेटी इरा खान की तस्वीरें वायरल हो रही है. उनकी तस्वीरें एक लड़के के साथ देखी गई है. उनसे लोग यही अनुमान लगा रहे हैं कि यह इरा खान का बॉयफ्रेंड है.
अक्सर आमिर खान तो सुर्खियों में रहती है किसी ना किसी कारण से लेकिन आजकल फिल्म स्टारों के बच्चे भी लाइमलाइट में रहने लगे हैं. सोशल मीडिया पर आमिर खान की बेटी इरा खान की तस्वीरें आजकल चर्चा में है. आमिर खान की बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जैसी ही लोगों ने देखी तो अनेक तरह के कमैंट्स करना शुरू कर दिए.
लोगों ने कहा यह बॉयफ्रेंड है या सिर्फ दिल बहलाने के लिए आप इन के साथ घूम रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस लड़के का नाम मिशाल है. मिशाल एक कंपोजर है. मिसाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ वीडियो शेयर की है.
गिटार बजाते हुए.लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की इरा खान मिशाल को डेट कर रही है या वैसे ही यह तस्वीर अपलोड की गई है सोशल मीडिया पर. लेकिन इसमें तो कोई शक नहीं है कि लोगों को इंतजार है की इरा किस फिल्म में बहुत जल्दी हमें दिखाई देगी. अब यह तो वक्त ही बताएगा इरा खान किस फिल्म में और किस एक्टर के ऑपोजिट में दिखाई देगी. लेकिन फिलहाल वह मिशाल के साथ में सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है.
Who is this beautiful and hot lady laughing at Mahendra Singh Dhoni's sixes : महेंद्र सिंह धोनी के छक्के पर हंसने वाली यह खूबसूरत और हॉट महिला कौन है
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग को अनेक बार विजेता बनाने में निश्चित रूप से महेंद्र सिंह धोनी का इसमें बहुत बड़ा योगदान है. महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी से और अपनी बेहतरीन कप्तानी से अक्सर मैच को जीतवने में बहुत बड़ा योगदान रखते हैं.
दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग टीम ने मैच जित लिया. वाटसन इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे. लेकिन विशेष बात यह रही की जब चेन्नई सुपर किंग की टीम की ओर से महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने के लिए आए तो दर्शकों में बैठी एक खूबसूरत महिला हंसने लगी.

निश्चित रूप से सबका ध्यान उनकी ओर गया और सब सोचने लगे, देखने लगे की खूबसूरत महिला कौन है जो महेंद्र सिंह धोनी के छक्के पर हंस रही है.
यह मैच अंत में बहुत ही रोमांचक था. अंत में 8 गेंदों पर 8 रन चाहिए थे. तब महेंद्र सिंह धोनी ने अमित मिश्रा की गेंद पर शानदार छक्का मारा और जैसी ही छक्का लगा वह महिला हंसने लगी. कैमरा उनकी तरफ घुमा.
यह खूबसूरत महिला कोई और नहीं धोनी की पत्नी साक्षी धोनी थी, जो अपनी बेटी के साथ में बैठी हुई थी.
This girl from India is so beautiful and hot that everyone makes her crazy : भारत की यह लड़की इतनी खूबसूरत और हॉट है की सबको अपना दीवाना बना लेती है
लड़कियां एक से एक खूबसूरत आपने देखी होगी. फिल्मी दुनिया में, टीवी सीरियल में भी आपको एक से एक खूबसूरत लड़की देखने को मिल जाएगी. लेकिन हम आपको आज जिस खुबसूरत लड़की की तस्वीरें दिखा रहे हैं उसे देखकर आप उसके दीवाने हो जाओगे.

भारत की इस खूबसूरत और हॉट लड़की को यदि आप एक बार देख लेगी तो निश्चित रूप से आप इसके फैन हो जायेंगे. इस लड़की का नाम है हिमांशी खुराना. 1991 में पंजाब में हिमांशु का जन्म हुआ था. फिलहाल हिमांशी फिल्मो में काम करती है.

लेकिन फिल्मों में आने से पहले वह मॉडलिंग का काम किया करती थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें 2011 में हिमांशु मिस लुधियाना का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है. अनेक फिल्म एवं टीवी विज्ञापनों में हिमांशु हिमांशी ने काम किया है. 2010 में फिल्म जोड़ी बिग डे पार्टी से अपना फिल्मी कैरियर शुरुआत किया था हिमांशी ने.

पंजाब में इनकी खूबसूरती जबरदस्त चर्चित रहती है. भारत के अंदर भी यह चर्चित होने लगी है. बहुत जल्दी बॉलीवुड में हिमांशी कदम रखने वाली है. किस फिल्म में किसके साथ में शुरुआत करेगी यह तो वक्त बताएगा.
Subscribe to:
Posts
(
Atom
)