भारत में यूँ तो अनेक मंदिर हैं और अनेक देवता हैं लेकिन कृष्ण की महिला निराली है. कृष्ण की पावन नगरी वृंदावन को कौन नहीं जानता. यह नगरी दुनिया के हर कोने में मशहूर है. इसे देखने के लिए लाखों पर्यटक आते हैं. इसी वृंदावन नगरी कृष्ण का एक भव्य मंदिर जो दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर होगा वह बनने जा रहा है.
इस मंदिर को कुल 300 करोड़ की लागत में तैयार किया जा रहा
है. आपने वृंदावन चंद्रोदय मंदिर का नाम सुना होगा. यह मंदिर उत्तरप्रदेश के वृंदावन में भगवान कृष्ण को
समर्पित है. जो अभी निर्माणाधीन है. निर्माण पूरा हो जाने के बाद यह कृष्ण दुनिया
में सबसे ऊंचा मंदिर होगा.
इसके मंदिर के जरिए वृंदावन को एक विशेष पहचान मिलेगी. इस मंदिर के मिर्मान के इस्तेमाल
होने वाली सामग्री और वास्तुशिल्प से लेकर हर चीज इतनी अनोखी बनाई जा रही है की
उसे देखकर आप अचम्भित हो जायेंगे. दुनिया के बड़े-बड़े विशेषज्ञ इसमें काम कर रहे
हैं.
Post a Comment