योग को साडी दुनिया मानती है. बदलते वक्त के साथ साथ भारत के बाद दुनिया ने इसकी ताकत को पहचाना. योग के प्रसार में जहां भारत के योगियों ने विदेशों का भ्रमण किया. विदेशों में इसका प्रचार कर रहे हैं।
इंग्लैंड के रहनेवाले स्टीवर्ट गिलक्रिस्ट योग गुरु हैं. वे हॉट योगा सिखाते हैं। गुरु स्टीवर्ट गिलक्रिस्ट अनोखी तरह से योगा की तकनीक सीखाते हैं।
लेकिन सबसे बड़ी बात यह है की स्टीवर्ट गिलक्रिस्ट सिर्फ लड़कियों को ही योगा सिखाते है।बड़े बालों वाले योग गुरु स्टीवर्ट गिलक्रिस्ट को सबसे टची-फीलि योगा टीचर के रूप में जाना जाता है। स्टीवर्ट कहते हैं कि वे साल में सिर्फ एक बार नहाते हैं। वो भी समुद्र में जिसके कारण एक माह तक उनकी बॉडी से दुर्गन्ध नहीं आती है।
Post a Comment