चुनाव के समय अक्सर कोई न कोई नेता किसी न किसी प्रकार का विवादित बयान दे ही देता है.
आजम खान ने रामपुर की शाहबाद तहसील में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा - आपने पिछले 10 साल से जिसे अपना प्रतिनिधित्व चुना, उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे, लेकिन मैं उसकी असलियत मात्र 17 दिन में समझ गया कि इनके नीचे का अंडरवेअर खाकी रंग का है.’ यह ब्यान उन्होंने जया प्रदा का नाम लिए बिना दिया. लेकिन उनका ईशारा उन्ही की और था.
credit: third party image reference
आजम खान ने आगे कहा, "पिछले 10 साल से जिसने रामपुर वालों का खून पिया हो, जिसे उंगली पकड़कर हम रामपुर में लेकर लाए , उसने हमारे ऊपर क्या-क्या इल्जाम नहीं लगाए. क्या आप उसको वोट देंगे?'
उधर जया प्रदा ने भी आजम खान के लिए कहा-ये लोग मेरी बलि दे सकते हैं. यह इंसान होश में नहीं है, ये कुछ भी कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने रामपुर में अपनी अश्लील तस्वीरें फैलाए जाने का भी आरोप लगाया.
credit: third party image reference
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने आजम खान के इस आपत्तिजनक बयान की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि 'आजम खान हमेशा से महिलाओं के प्रति अपमानजनक और अशिष्ट रहे हैं. NCW को इसका संज्ञान तुरंत लेना चाहिए.
Post a Comment