लोक सभा के चुनाव प्रारम्भ हो गए हैं. प्रियंका गांधी जब से राजनीति में आई है तब से ही उनके चुनाव लड़ने के लिए कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच प्रियंका गांधी को वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने की मांग की गई है.

यह मांग वाराणसी जिला कांग्रेस ने की है. वाराणसी जिला कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक में वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले कांग्रेसी उम्मीदवार पर गंभीर बातचीत हुई. इसके बाद प्रियंका गांधी को वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने की मांग से संबंधित प्रस्ताव पास करके वाराणसी जिला कांग्रेस कमेटी ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र भेज दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ 2014 के आम चुनाव में कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ने वाले पूर्व विधायक अजय राय ने कहा था, 'कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है कि प्रियंका गांधी वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ें. लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी उतरेंगी तो पीएम मोदी की जमानत जब्त हो जाएगी.
Post a Comment