शादी के दिन हर लड़के और लड़की का सपना होता है की वह खूबसूरत दिखे। ऐसे में खूबसूरत दिखने के लिए लड़के और लडकियां पार्लर में जाकर तैयार होते हैं, तरह तकह के लोसन, फेसवास, बालों के लिए तेल, शेम्पो या बहुत कुछ करते हैंलेकिन एक एसी दुल्हन बनी जिसने अपने बाल ही कटवा दी. यानी गंजी दुल्हन.
इस गंजी दुल्हन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस गंजी दुल्हन का नाम वैष्णवी पुवेंद्रन है. यह लड़की मूल रुप से भारतीय है जो अब मलेशिया मे रहती है।
सोशल मीडिया पर लोग वैष्णवी के जज्बे को और इस तरह की काम को सलाम कर रहे है । दरअसल, यह सब करने के पीछे की वजह है केंसर. कैंसर के कारण वैष्णवी ने अपने बालों को खो दिया है। लेकिन बड़ी बात यह है की इन सबके बाद भी बिना झिझक वैष्णवी ने अपना ब्राइडिल फोटोशूट करवाया और उसे सोशल मिडिया पर शेयर किया. और उसके होने वाले दुल्हे ने उसे स्वीकार किया.
लोग जमकर वैष्णवी की तारीफ कर रहे और उन्हें शादी की मुबारकबाद दे रहे है.
Post a Comment