टीवी जगत में अनेक ऐसी अभिनेत्रियां है जो शादी पर विश्वाश नही करती हैं. और कुंवारी ही रहना चाहती हैं. एक ऐसी ही अभिनेत्री के बार में आज हम आपको बता रहे हैं.

इस अभिनेत्री को शादी के नाम से ही गुस्सा आता है और उसका मानना है की शादी की वजह से ज़िंदगी तबाह हो जाती है| इस अभिनेत्री का नाम है अलीशा पंवार. यह अभिनेत्री इन दिनों कई सीरियल में आती हैं.

लेकिन कुछ समय पहले कलर्स टीवी के पॉपुलर शो इश्क़ में मर्जावा में डबल रोल की भूमिका में इन्हें काफी प्रसिधी मिली. अलीशा ने अपने किरदार को बेहतर बनाने के लिए बहुत मेहनत की है.

एक इंटरव्यू में अलीशा ने कहा की ' मैं अपनी पूरी ज़िंदगी अपने परिवार के लिए जीना चाहती हूँ. शादी के बंधन में मैं विश्वास नही रखती. मैं अपने परिवार के साथ रहना चाहती हूँ.
Post a Comment