इन दिनों हर किसी पर चुनाव का रंग चढ़ा हुआ है. आम से लेकर खास तक, नेता से लेकर अभिनेता तक हर कोई इस तरह के बयान दे रहा है जो सीधे-सीधे राजनीति से जुड़े हैं.

नेता तो अपनी रैलियों में चर्चित, विवादित बयान देने से चूक नहीं रहे साथ ही साथ दूसरे लोग भी इस तरह के बयान दे रहे हैं जो चर्चा में बन रहे हैं. फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने एक चुनावी रेली को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा -पीएम 56 इंच का सीना होने का दावा करते हैं. मगर एक बार प्रियंका गांधी ने कहा कि देश चलाने के लिए 56 इंच का सीना नहीं बल्कि दिल अच्छा होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि 56 इंच की गोदरेज की अलमारी लोग खरीद सकते हैं वह ज्यादा अच्छी होगी. देश के भविष्य में 56 इंच की छाती परिवर्तन नहीं लाएगी. रितेश देशमुख ने यहां तक कहा कांग्रेस ने ही देश को मोबाइल फोन, कंप्यूटर एवं एक तरह से आजादी भी दिलाई है. रितेश देशमुख का यह बयान काफी चर्चित हो रहा है और लोग अलग तरह के कमेंट करने लगे हैं.

Post a Comment