आजकल छोटे पर्दे की अभिनेत्रियों को बड़े पर्दे पर खूब काम मिल रहा है. एक के बाद एक अभिनेत्री अब फिल्मो में आ रही हैं. इसलि कड़ी में छोटे पर्दे की अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद भी एक फिल्म के माध्यम से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही है.विशाल भारद्वाज की फिल्म मकड़ी यदी आपको याद हो तो उसमे आपने श्वेता को बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट देखा होगा. क्या आपको पता है उसी श्वेता का नाम सेक्स स्कैंडल में भी आ चुका है.

सेक्स स्कैंडल में जब उनका नाम आया तो मीडिया के अटेंशन को लेकर उन्होंने कुछ बात खी. उन्होंने बताया की 'जब मैं 11 साल की थी. फिल्म मकड़ी के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है, मैं इसकी आदी हूं.'

श्वेता ने आगे कहा -जब व्यक्ति फेमस हो जाता है तो कई बार वह कॉन्ट्रोवर्सीज में भी चला जाता है. मैं भी इससे गुजरी हूं. जितने भी कॉन्ट्रोवर्सीज और स्कैंडल होते हैं हम उन्हें पढ़कर या सुनकर खूब हंसते हैं. चाहे वो अपने ऊपर हो या किसी अन्य के ऊपर. ये आपके काम का हिस्सा है.'

Post a Comment