चुनावों में जीत हासिल करने के लिए राजनीतिक दलों के नेता विवादित बयान देने से बाज नहीं आते हैं. यहाँ तक की चुनाव आयोग अनेक बार कह चूका हाउ की इस तरह का कोई भी ब्यान न दे जिससे किसी व्यक्ति या समुदाय की भावना हो ठेस पहुंचे. लेकिन नेता बाज आते ही नहीं.
credit: third party image reference
उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट पर सपा प्रत्याशी मोहम्मद आजम खान और बीजेपी प्रत्याशी एवं अभिनेत्री जयाप्रदा के बीच जुबानी जंग लगातार चल रही है।
रामपुर में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने एक बार फिर भाषा की मर्यादा तोड़ते हुए एक विवादित बयान दे दिया.
credit: third party image reference
आजम खान ने जया प्रदा का नाम लिए बिना सभा में मौजूद लोगों से पूछा, 'क्या राजनीति इतनी गिर जाएगी कि 10 साल तक जिसने रामपुर वालों का खून पिया, जिसे उंगली पकड़कर हम रामपुर में लेकर आए, उसने हमारे ऊपर क्या-क्या इल्जाम नहीं लगाए। क्या आप उसे वोट देंगे?' 10 साल तक आपने जिसे अपना प्रतिनिधित्व बनाया, आपको उसकी असलियत समझने में 17 साल लगे, लेकिन मैं मात्र 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरवेअर खाकी रंग का है.”
हैरान करने वाली एवं बड़ी बात यह रही की जब यह बात आजम खान ने कही उस समय मंच पर एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे.
Post a Comment