शाह महमूद कुरैशी ने फिर कहा है कि भारत द्वारा किए जा रहे हालिया रक्षा सौदों से पाकिस्तान की संप्रभुता को खतरा है. उन्होंने कहा था कि भारत 16 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच में पाकिस्तान पर एक बार और हमला कर सकता है जिसे भारत सरकार ने आतंक से ध्यान भटकाने वाला बयान देकर खारिज कर दिया था.
credit: third party image reference
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भारत द्वारा रूस से ख़रीदे जा रहे S-400 की डील पर आपत्ति जताई है. S-400 लॉन्ग रेंज एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम है जिसे भारत रूस से खरीद रहा है. यह डील 2018 में रुसी राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे पर फाइनल हुई थी.
credit: third party image reference
पाकिस्तान की दूसरी चिंता राफ़ेल फाइटर जेट को लेकर है. राफ़ेल डील की घोषणा भारत सरकार द्वारा द्वारा 2015 में की गई थी. 2020 में S-400 की पहली खेप भारत को मिल जायेगा. इसके शामिल होते ही भारत किसी भी तरह के मिसाइल हमले को हवा में ही नष्ट करने में सक्ष्म हो जायेगा.
credit: third party image reference
Post a Comment