तरबूज
इतना बड़ा तरबूज नहीं देखा होगा आपने. अमेरिकी किसान के खेत में तरबूज का साइज कितना बड़ा हो गया की वर्ल्ड रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल कर दिया. तरबूज का वजन 122 किलोग्राम था.
आलू
आप सभी लोग आलू खाते हैं। यह साइज में काफी छोटे होते हैं. रसिया के एक किसान के खेत में 500 किलो का एक आलू पाया गया है. जो दुनिया का सबसे बड़ा आलू है.
सेब
आपने 500 ग्राम से अधिक वजन का सेब नहीं देखा होगा. लेकिन जापान के एक बगीचे में 2 किलो का सेब मिला.
कद्दू
कद्दू वैसे भी बड़ा ही होता है लेकिन आपने हद से हद 100 किलो से अधिक का कद्दू नहीं देखा होगा. प्रतिरोध द्वीप समूह पर 766 किलो का कद्दू मिला है.
Post a Comment